30 लाख की लागत से 30 बैड का रिनोवेशन करवाया

  • अंकिता-मनोज चौधरी व मनीषा- विवेक बंसल ने अपने माता-पिता की स्मृति में करवाया कार्य
  • उम्मेद अस्पताल के पीएन 2 वार्ड में हुआ काम
  • सोमवार को किया लोकार्पण

जोधपुर,30 लाख की लागत से 30 बैड का रिनोवेशन करवाया। शहर के उम्मेद अस्पताल में सोमवार को अंकिता-मनोज चौधरी-मनीषा-विवेक बंसल द्वारा अपने माता-पिता अनिता एवं प्रो.शामलाल चौधरी की स्मृति में 30 लाख रुपए की लागत से पीएन2 वार्ड के 30 बैड का रिनोवेट एवं रिपेयर करवाकर लोकार्पण किया गया।

यह भी पढ़ें – बीस साल पहले ट्रक में जिंदा जले दो व्यक्ति,अब पता लगा उनकी हत्या की गई

लोकार्पण के अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ रंजना देसाई,उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ अफजल हकीम,मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया, महात्मा गाँधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी,कमला नेहरू चिकित्सालय के डॉ सीआर चौधरी, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ रिजवाना शाहीन,अस्पताल के अन्य चिकित्सक, नर्सेज एवं अन्य सभी संवर्ग के कर्मचारी तथा दानदाता अंकिता मनोज चौधरी एवं मनीषा-विवेक बंसल उनके परिजन तथा परिचित मौजूद थे।

30 बैड के इस वार्ड को रिनोवेशन के पश्चात पूर्णतया वातानुकूलित कर दिया गया है। जिससे इस वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों एवं उनके परिजनो को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर दानदाता द्वारा वार्ड में भर्ती प्रत्येक प्रसूता को ठंडे पानी की बोतल तथा प्रत्येक नवजात शिशुओं को नई पोशाक भेंट की गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews