दरियावजी रघुनाथ मन्दिर में भव्य फागोत्सव का आयोजन मंगलवार 23 मार्च को सांय 7ः30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर जी संग पुष्पों की होली खेली जाएगी।

दरियाव युवा समिति के अध्यक्ष अभिषेक हवेजा ने बताया कि दरियाव फागोत्सव के तहत घनश्यामजी मन्दिर की श्याम भजन मंडली द्वारा होरी गायन व सुंदर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।

मन्दिर को फूलमंडली व आकर्षक रोशनी से सजाया जायेगा। दरियाव फागोत्सव के पोस्टर व बैनर का विमोचन आज दरियावजी मन्दिर खाण्डा फलसा में किया गया। कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के तैयारियों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।

इस फागोत्सव कार्यक्रम में जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज न्यास, जोधपुरी अरोड़ा नवयुवक सेवा समिति, जोधपुरी अरोड़ा खत्री महिला मंडल, श्रीदरियाव युवा समिति एवं समस्त प्रभु भक्त आदि सहयोगी संस्थाएँ भी सम्मितिल हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

दरियाव फागोत्सव कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक हवेजा, श्यामसुंदर छाबड़ा, परमानन्द लखानी ने बताया कि मंगलवार 23 मार्च को ब्रज की होली के तर्ज पर खाण्डा फलसा दरियावजी मन्दिर में घनश्यामजी श्याम मण्डली द्वारा पारम्परिक व ब्रज की होली का आयोजन किया जायेगा।

भजन संध्या के पश्चात् प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर किशनगोपाल, विष्णुनारायण, अशोक, सुरेश, अनिल पुजारा, कमल जुणेजा, अभिषेक हवेजा, दीपक लखानी, दीपक हवेजा, उमेश वीरवानी, विकास जुणेजा, नागेश, प्रवीण ब्रह्मावर व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।