घर की सीढ़ियों से श्रमिक नीचे गिरा, मौत

जोधपुर,घर की सीढ़ियों से श्रमिक नीचे गिरा,मौत। शहर के सांगरिया स्थित बर्रा नगर में श्रमिक अपने घर की सीढिय़ों से अचानक पैर फिसलने से गिर गया। उसे एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। बासनी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।

दर्दनाक हादसा पढ़े पूरी खबर यहां- आरा मशीन पर लकड़ियां काटते गर्दन कटी,मौत

बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार के रोहिताश हाल सांगरिया बर्रा नगर में रहने वाला संतोष कुमार पुत्र कृष्णा प्रसाद 20 अगस्त को अपने घर की सीढिय़ों से पैर फिसलने पर अचानक गिर गया था। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई राजेश कुमार ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews