ज्वैलरी शॉप से महिलाएं चुरा ले गई सोने की अंगूठी

जोधपुर(डीडीन्यूज),ज्वैलरी शॉप से महिलाएं चुरा ले गई सोने की अंगूठी। शहर के गुढ़ा रोड स्थित एक ज्वैलरी शॉप में खरीददारी के बहाने दो महिलाएं सोने की अंगूठी चुरा ले गई। दुकानदार ने उनके जाने के बाद सामान संभाला तो चोरी का पता लगा। इस बारे में कुड़ी थाने में केस दर्ज कराया गया है। महिलाओं की पहचान के प्रयास जारी है।

यह भी पढ़िए – स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्राट अशोक उद्यान में होगी भव्य सांस्कृतिक संध्या

कुड़ी पुलिस ने बताया कि मीरा नगर झालामंड निवासी पवन सोनी पुत्र रामप्रकश सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक ज्वैलरी शॉप गुढ़ा रोड पर शिव ज्वैलर्स नाम से आई है। जहां पर कल दिन में दो महिलाएं खरीददारी के बहाने आई। उनके जाने के बाद सामान संभाला तो पता लगा कि उन्होंने सोने की एक अंगूठी वजन तकरीबन 5.6 ग्राम चोरी कर ले गई। अंगूठी चुराने की घटना सीसीटीवी फुटेज में देखी जा सकती है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए