जोधपुर, शहर के निकट डोली में देवासी समाज की महिलाओं ने परिक्रमा कर अमन,शांति की कामना की। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरताराम देवासी ने बताया कि धवा पंचायत समिति के डोली ग्राम में प्रति वर्ष की भांति देवासी समाज की महिलाओं ने पूरे गांव की परिक्रमा करके ब्राह्मणी माताजी से प्रार्थना की।

Women revolved around peace, peace and harmony

गांव में अमन,शांति और सौहार्द्र बना रहे। इसके लिए बायण माताजी की प्रार्थना करके गांव में सुख शांति और समृद्धि की परिक्रमा करके भगवान की आराधना की। उन्होंने बताया कि महिलाओं ने पूरे गांव में ढोल मजीरा व भगवान के भजनों के साथ पूरे गांव में संगीतमय माहौल बना दिया। उन्होंने यह परिक्रमा देवासियों के मोहल्ले में स्थित बायण माताजी मंदिर से शुरू की जो पूरे गांव की परिक्रमा करके मंदिर में आकर परिक्रमा सम्पन्न हुई।