महिला को सांस की तकलीफ, इजेक्शन लगाया, मौत

कम्पाउण्डर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

जोधपुर, शहर के निकट भवाद गांव की रहने वाली एक महिला को कंपाउण्डर द्वारा गलत इजेक्शन लगाने से मौत हो गई। महिला के परिजन की तरफ से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। घटना में मथानिया पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। महिला को टीबी की शिकायत होना बताया गया है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में पड़ताल कर रही है।

थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि भवाद की रहने वाली 45 साल की सुंदर देवी पत्नी मोहनराम जाट को टीबी की शिकायत के चलते सांस में तकलीफ रहती थी। इसका मथानिया में डॉक्टर सीपी भाटी के पास में पिछले दो तीन माह से उपचार चल रहा था। बुधवार को डॉक्टर क्लिनिक में नहीं थे। तब ड्यूटी पर मौजूद कंपाउण्डर रमेश ने सुंदर देवी को इजेक्शन लगाया। यह इंजेक्शन डॉक्टर की तरफ से नियमित तौर पर लगाया जाता था। मगर बुधवार को इंजेक्शन लगाने पर सुंदर देवी की तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया। मगर सुंदर देवी की मौत हो गई। उसके पति मोहनराम ने कंपाउण्डर पर इलाज मेंं लापरवाही का आरेप लगाया और केस दर्ज कराया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews