पेट्रोल-डीजल राजस्थान में सबसे महंगा क्यों – शेखावत

जयपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं। वे जनता के सामने आएं और स्पष्ट करें कि पेट्रोल-डीजल का कुल टैक्स कलेक्शन में राज्य सरकार और केंद्र को कितना मिलता है।
शनिवार को जयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में अन्य राज्यों के मुकाबले तेल की कीमतें कम हैं, जबकि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में ही मिल रहा है। ऐसे में इस तरह के आरोप लगाने से पहले मुख्यमंत्री गहलोत इसका कारण जनता के सामने स्पष्ट करें। शेखावत ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा हैदराबाद में 4 से 48 तक पहुंचने में सफल रही है। भाजपा ने वर्ष 2014 से लोकतंत्र में एक नई परिभाषा दी है। पहले तुष्टीकरण के नाम पर समाज में विघटन करके राजनीति की जाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक परिदृश्य बदला है, जिसका परिचायक हैदराबाद और बिहार चुनाव के परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है। शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए कहा कि देश में परिवारवादी पार्टियों का एक ही एजेंडा है और वह है मोदी को हटाने का। देश की परिवारवादी पार्टियां सिर्फ इसी काम में लगी हुई हैं। शेखावत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट भी की। वो भाजपा कार्यालय भी गए और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से मुलाकात की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *