प्लास्टिक कट्टे में मिला अवैध डोडा पोस्त चूरा
पुलिस को देखकर भागने लगा -पकड़ा गया आरोपी
जोधपुर,प्लास्टिक कट्टे में मिला अवैध डोडा पोस्त चूरा। कमिश्नरेट की झंवर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया है।आरोपी को एनडी पीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी मय जाब्ता रात को गश्त पर थे।
यह भी पढ़ें – अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी आयोजित
रोहिलाकलां गांव की सरहद में एक व्यक्ति कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा उठाए हुए नजर आया। वह व्यक्ति पुलिस को देखते हुए रास्ता बदलकर मुडऩे लगा। इस पर उसे घेरा डालकर पकड़ा गया और कट्टे की तलाशी ली गई। तब उसमें 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त का चूरा भरा मिला। इस पर आरोपी करणी नाहरों की ढाणी निवासी गोरधनराम पुत्र पूनाराम जाट को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews