जब गजेंद्र का आग्रह न टाल सके गजेंद्र….

  • केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आवास पर पांच घंटे की जनसुनवाई
  • शहर के भीतरी इलाकों में मोटरसाइकिल से गए

जोधपुर, शहर के जालोरी गेट के भीतर मजदूर टी स्टाल के मालिक गजेंद्र नागौरी के साथ ऐसा वाक्या हुआ, जिसे वे जीवन भर याद रखना चाहेंगे। दरअसल, गुरुवार को स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत टी स्टाल के सामने पहुंचे तो नागौरी ने एक ही नाम होने की बात कह उनसे फोटो खिंचवाने का आग्रह किया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने सहर्ष तुरंत स्वीकार कर लिया। शहर के भीतरी इलाकों में, जहां कार नहीं जा सकती, शेखावत मोटरसाइकिल से गए। जोधपुर भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि शेखावत का दिन अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ बीता। सुबह पांच घंटे से ज्यादा समय उन्होंने अपने आवास पर जनसुनवाई की। लोहावट विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत समिति बापिणी, ग्राम पंचायत श्रीलक्ष्मण नगर और भारत माला संघर्ष समिति श्रीलक्ष्मण नगर (चाड़ी) के प्रतिनिधि शेखावत से मिले। एनएच-75 के प्रभावित किसानों के मुआवजा संबंधित समस्या के निराकरण का आग्रह किया। शेखावत ने तत्काल ज़िला कलेक्टर से फोन पर बात की। ग्राम पंचायत दई पड़ा खीचियान के प्रतिनधिमंडल ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात की। जोधपुर दक्षिण महापौर वनिता सेठ, भाजपा जिलध्यक्ष देवेंद्र जोशी, देहात अध्यक्ष मनोहर पालीवाल सहित अनेक लोग शेखावत से भेंट करने पहुंचे।
शोक सभाओं में पहुंचे शेखावत
दोपहर बाद मंत्री शेखावत अनेक शोक सभाओं में शामिल हुए। कुछ भाजपा कार्यकर्त्ताओं के परिजनो और गणमान्य व आम लोगों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए। शेखावत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शोक सभाओं में शामिल हुए,वे करीब पन्द्रह स्थानों पर गए।
भीतरी शहर में अनेक स्थानों पर स्वागत
एलिवेटेड रोड की सौगात दिलवाने के बाद शहर के भीतरी शहर पहुंचने पर शेखावत का स्वागत किया गया। भाटी सॉफ्टी के निकट खांडाफलसा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी,पार्षद सुरेश जोशी,पार्षद लक्ष्मी नारायण सोलंकी, पार्षद घनशयाम भाटी,पार्षद नरेंद्र फितानी,सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शेखावत का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मसूरिया क्षेत्र पहुंचने पर उप महापौर किशन लड्ढा,पर्षद अजय सिंह,विक्रम सिंह पंवार सहित अनेक पार्षद व मण्डल अध्यक्ष श्याम सुन्दर गौड़ व गणमान्य लोगों ने शेखावत से मुलाकात की।

Similar Posts