पुलिस ने महिला को खोया पर्स लौटाया
जोधपुर,पुलिस ने महिला का खोया पर्स लौटाया। कमिश्नरेट की प्रताप नगर पुलिस ने एक महिला को नगदी से भरा खोया पर्स लौटाया। पुलिस के सराहनीय कार्य पर महिला ने उन्हें धन्यवाद दिया।
इसे भी पढ़ें – भाई के फोन नहीं उठाने पर बहन कमरे पर पहुंची,फंदे पर लटका मिला
प्रतापनगर प्रभारी सुनिता कुमारी और एएसआई श्रीराम को गश्त के दौरान कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार के सामने वाली रोड पर एक पर्स पड़ा मिला जिसमें 4700 रुपए व चाबियां थी।
उक्त पर्स के मालिक के बारे में पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर मौहल्लेवासियों को उक्त पर्स के बारे में बताया व पर्स का मालिक का पता चलने पर पुलिस थाना प्रतापनगर भिजवाने के लिए कहा गया।
उक्त पर्स की मालकिन शास्त्रीनगर जी-311 निवासी दिलखुश बाफना पत्नी दलजीत बाफना अपने पर्स की तलाश करते हुए कमला नेहरू नगर पहुंची तब मौहल्लेवासियो ने उसे पर्स पुलिस थाना प्रतापनगर से लेने के लिए कहा।
इस पर दिलखुश बाफना अपने रिश्तेदार के साथ थाना पहुंची और पुलिस को खोए पर्स के बारे में बताया। पुलिस ने तस्दीक के बाद उसे पर्स लौटा दिया।