देश को विकसित करने के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेंगे- शेखावत

मोदी 3 में भी मंत्री बनने जा रहे जोधपुर सांसद शेखावत

नई दिल्ली/जोधपुर,देश को विकसित करने के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेंगे-शेखावत। जोधपुर लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद गजेन्द्र सिंह शेखावत मोदी कैबिनेट में तीसरी बार मंत्री बनने की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं।

उन्हें मोदी 3.0 में कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पीएम हाउस में आयोजित चाय पार्टी में शामिल होने के बाद शेखावत ने अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में तीसरी बार मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें तीसरी बार अपनी टीम में शामिल कर देश की सेवा करने का सौभाग्यपूर्ण अवसर दिया है। प्रधानमंत्री जी ने देश को विकसित करने का जो संकल्प लिया है और चुनाव के दौरान जिन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच गए थे,उन्हें पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा। शेखावत ने लगातार तीसरी बार जोधपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी हाईकमान व विजयी बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और जोधपुर की जनता का आभार भी व्यक्त किया।

जीवन परिचय
नाम-गजेन्द्र सिंह शेखावत
पिता-शंकरसिंह शेखावत (सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता,जलदाय विभाग)
माता- स्वर्गीय मोहनकंवर
धर्मपत्नी- नोनद कंवर
बच्चे-दो पुत्री व एक पुत्र
जन्मतिथि- 3 अक्टूबर 1967
जन्मस्थान-जैसलमेर (राजस्थान)
मूल निवास- महरौली,जिला सीकर (राजस्थान)
शिक्षा-एमए दर्शन शास्त्र,एमफिल (जेएनवीयू,जोधपुर)

सामाजिक कार्य
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बचपन से ही जुड़ाव। स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक और राजस्थान के सीमा क्षेत्र में विकास के लिए समर्पित सीमा जनकल्याण समिति के महासचिव रहे। सीमा जन कल्याण समिति में रहते हुए राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में करीब 40 स्कूल और चार छात्रावास खुलवाने का श्रेय।

यह भी पढ़ें – जेइएन से धूक्का मुक्की व मारपीट

राजनीतिक जीवन
1- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टिकट पर 1992 में जेएनवीयू, जोधपुर में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

2-वर्ष 2014 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश। जोधपुर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी और जोधपुर राजपरिवार की चंद्रेश कुमारी को 4.10 लाख वोटों से पराजित किया। 2017 में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री का दायित्व मिला। उसे बखूबी निभाया।

3-वर्ष 2019 में जोधपुर सीट पर फिर से लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के कद्दावर नेता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र वैभव गहलोत को करीब 2.74 लाख वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया। दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में नवगठित जलशक्ति मंत्रालय का जिम्मा सौंपा।

4-जोधपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते, कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा को 1.15 लाख से अधिक वोटों से पराजित किया।

यह भी पढ़ें – अपार्टमेंट के बाहर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली चोरी

सांगठनिक अनुभव
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रहे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 35 सीटों का दायित्व मिला। पंजाब में भाजपा के राज्य प्रभारी रहे। राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक बनाए गए। राजस्थान विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचार रहे।

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय। फेसबुक पर 14 लाख से अधिक और टि्वटर पर 5.87 लाख से अधिक फॉलोवर्स।

पसंदीदा विषय
जल,पर्यावरण,इतिहास,राजनीति, विदेश नीति, कृषि आदि से जुड़े विषयों पर घंटों बातें कर सकते हैं। जल और कृषि पर विशेषज्ञता।

यह भी पढ़ें – नागादड़ी में सर्च अभियान जारी

भाषा
अंग्रेजी, हिन्दी और मायड़ भाषा राजस्थानी पर समान रूप से पकड़। धाराप्रवाह उद्बोधन देने वाले प्रखर वक्ताओं में शामिल। राजस्थानी में ओजस्वी भाषण देने के लिए प्रसिद्ध।

रुचि
सादगी पसंद व्यक्तित्व के धनी, अक्सर दिल्ली मेट्रो से सफर कर कार्यालय जाते हैं। बॉस्केटबॉल और बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी। वर्तमान में राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष।