रात की झमाझम वर्षा से शहर निचले इलाकों में भरा पानी
- लोग उतरे सड़कों पर
- पानी की निकासी सही नहीं होने से लोगों में रोष
- जिला कलेक्टर का पानी भराव वाली जगहों पर निरीक्षण
जोधपुर,रात की झमाझम वर्षा से शहर निचले इलाकों में भरा पानी।
शहर में शुक्रवार की रात सवा घंटे की बारिश ने सडक़ों को तलैया बना डाला। निचले हिस्सों में पानी भरने के साथ लोगों का घरों से निकलना दूर्भर हो गया तो कई बच्चों को स्कूल नहीं भेजा सका। हर साल बीजेएस के रूप नगर इलाके में बरसाती पानी भर जाता है,जो कई दिनों की मशक्कत कर पंप से निकालेना पड़ता है। रूपनगर ही नहीं खेतानाड़ी, भदवासिया,नागौरी गेट,रिको बासनी एरिया भी ऐसे है जहां पर पानी निकासी के उचित प्रबंध तक नहीं हैं। शनिवार की सुबह जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जल भराव क्षेत्रों में पहुंचे और मौका निरीक्षण किया। उन्होंने मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। खेतानाड़ी इलाके में जल भराव से रोष में लोगों ने सडक़ पर रास्ता जामकर प्रदर्शन किया।
ये भी पड़े- बैंक खाते में पेन कॉर्ड अपडेट करने के नाम पर गंवाए 11333 पुलिस ने कराए रिफण्ड
शहर में शुक्रवार की रात को मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। सवा घंटे में शहर और ग्रामीण इलाकों में 70 मिलीमीटर पानी बरस गया। तूफानी बारिश से शहर के कई इलाकों तेजी से बाळे बहने लगे। निचले हिस्सों में पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से जल भराव हो गया,जैसा प्रतिवर्ष होता आया है। मगर अब तक कोई कारगर कदम प्रशासन की तरफ से नहीं उठाए जा सके हैं। शनिवार की सुबह जिला कलेक्टर जल भराव वाले स्थानों रूपनगर बीजेएस,खेतानाड़ी आदि जगहों पर पहुंचे। प्रशासन को पंप लगाकर पानी निकासी के लिए तेजी लाने को कहा गया। निगम की तरफ से रात में पंप चालू कर दिए गए थे,मगर सुबह तक पानी कम नहीं हो पाया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
बनाड़ रोड पर भारी परेशानी से गुजरे लोग
बनाड़ रोड पर कई वर्षों से हालात जस के तस बने हुई हैं। मिलिट्री स्कूल से बनाड़ तक पूरी सड़क तालाब बन गई। क्षेत्र के लोगों को तो परेशानी हुई ही ज्यादा परेशान आज हुए आईबी जेआईओ की परीक्षा का सेंटर रमजान के हत्था स्थित आईओन में था, परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचना किसी चुनोती से कम नही था। अधिकांश परीक्षार्थी बड़ी मशक्कत करते हुए कीचड़ में लथपथ सेंटर तक पहुंचे। कई परीक्षार्थीयों की गाड़ियां पानी में बंद हो गई,जिन्हें गाड़ी निकालना भारी पड़ गया। इस वजह से कई अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। बनाड़ रोड पर वर्षाजल भराव की यह समस्या लाइलाज हो चुकी है। वर्षा के दिनों में इस इलाके के लोगों नर्क का जीवन जीने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें – संदिग्ध हालात मेें युवक की मौत,भाई ने लगाया हत्या का आरोप
इधर खेतानाड़ी में सुबह लोगों का गुस्सा फूट गया और वे सडक़ पर उतर आए। रास्ता जाम कर प्रदर्शन करने लगे। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और प्रबंध का आश्वासन दिया तो शांत हुए।
रिको बासनी में भी जमा पानी,बच्चे नहीं जा पाए स्कूल
इधर बासनी औद्योगिक क्षेत्र रिको एरिया में घरों और सडक़ों पर सुबह पानी बना रहा। जिससे कई बच्चों को घरवाले स्कूल तक नहीं भेज सके। सुबह समय लोगों को कई अन्य तरह की समस्याओं से बेजार होना पड़ा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews