बैंक खाते में पेन कॉर्ड अपडेट करने के नाम पर गंवाए 11333 पुलिस ने कराए रिफण्ड
जोधपुर,बैंक खाते में पेन कॉर्ड अपडेट करने के नाम पर गंवाए 11,333 पुलिस ने कराए रिफण्ड।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति को पेन कार्ड अपडेट के नाम पर शातिर ने खाते से 11 हजार से ज्यादा की रकम निकाल ली। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रुपए पीडि़त के खाते में रिफंड कराए है।
पढ़े कौन कौन पकड़े गए- मादक पदार्थों की तस्करी,नकबजनी व धोखाधड़ी के फरार आरोपियों की धरपकड़
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि परिवादी अशोक निवासी जालोड़ा,पुलिस थाना लोहावट को शातिर ने बैंक अधिकारी बन बैंक खाते में पेन कॉर्ड अपडेट करने को लेकर एक लिंक भेजा। परिवादी अशोक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो उसने 11,333 रुपये गंवा दिए। इस पर परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई,जिस पर त्वरित कार्रवाई कर साइबर सैल द्वारा परिवादी अशोक को उसकी राशि रिफंड करवाई गई। साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत कांस्टेबल पुखराज व दयाल सिंह के सहयोग से राशि रिफंड करवाई जा सकी।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews