जल संरक्षण केवल सरकार की नहीं, समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी- शेखावत

  • केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने किया लूणी के फिंच गांव में तालाब का निरीक्षण
  • घरों में टोंटी से पानी आ जाए तब भी तालाब की महत्ता कम नहीं होगी
  • राज्य में डबल इंजन की सरकार अब पानी को लेकर सभी काम पूरे होंगे

जोधपुर(डीडीन्यूज),जल संरक्षण केवल सरकार की नहीं, समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी-शेखावत।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को लूणी क्षेत्र के फिंच गांव में डूंगर तालाब के किनारे सामुदायिक संवाद में जल संरक्षण और ग्रामीण विकास को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकार की नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने की।

इसे भी पढ़िए – वोट साधने के लिए ममता ने बंगाल को जलने के लिए छोड़ा-शेखावत

शेखावत ने ग्राम फिंच में डूंगर तालाब पर पहुंचकर जल प्रबंधन परियोजना के तहत हुए कार्यों का अवलोकन किया। यह परियोजना अंबुजा फाउंडेशन और एसकेएफ इंडिया द्वारा शेखावत के विशेष आग्रह पर संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत लूणी और धवा क्षेत्र के विभिन्न तालाबों व गांवों में जल संरक्षण के लिए ठोस निर्माण कार्य किए गए हैं,जिससे वर्षा जल का संग्रहण और सतत उपयोग संभव हो सकेगा।

संवाद कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में राजस्थान में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना शुरू हुई थी। हर गांव में तालाब बनना शुरू हुए थे। जोधपुर में हमने भी काम शुरू किया था,लेकिन पांच साल बाद सरकार बदली और ये काम बंद हो गए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन योजना शुरू कराई। गांवों में पानी पहुंच रहा है,लेकिन घरों में टोंटी लग जाए, फिर भी तालाब की जरूरत रहती है। पुराने समय में वैशाख में महिलाएं तालाब की सफाई करती थीं। हरियाली अमावस पर हर कोई पेड़-पौधे लगाता था। तालाब की रक्षा,गौचर की रक्षा पूरे गांव की जिम्मेदारी होती थी। अब सोच में फर्क आया है। हमने न ओरण छोड़ा, न तालाब की जमीन।

उन्होंने कहा यदि तालाबों की रक्षा न की होती तो क्या तालाब बचते? क्या आगे की पीढ़ी को यह व्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए? शेखावत ने कहा कि तालाब अपना है। हम सबको उसकी रक्षा करनी चाहिए, ताकि आगे की पीढ़ी भी उसका इस्तेमाल कर सके।
जल जीवन मिशन में देश में सब ज्यादा पैसा राजस्थान को दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से जो सरकार थी, उसने काम नहीं किया। मार्च 2024 में जब मैं चुनाव लड़ने आपके बीच आया था,तब पानी को लेकर वादा किया था।

जल जीवन मिशन की पांच साल की अवधि खत्म हो गई थी। मैं धन्यवाद करूंगा प्रधानमंत्री का जिन्होंने मेरे अनुरोध पर जेजेएम को वर्ष 2028 तक आगे बढ़ाया। 78,000 करोड़ बजट भी घोषित किया। शेखावत ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार इस काम को पूरा करेगी। जोगाराम पटेल सामर्थ्य मंत्री हैं स्वयं यहां बैठे हैं सभी काम पूरा करा देंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लिफ्ट कैनाल केवल जोधपुर शहर के लिए थी,उसमें लूणी,शेरगढ़,बालेसर, फलोदी,बिलाड़ा आदि के गांवों को जोड़ दिया गया,जिससे पानी कम पड़ गया। अब 60 प्रतिशत पानी ही कैनाल में आता है। कैनाल के तीसरे फेस का काम शुरू हुआ है। अगस्त-सितंबर में काम पूरा हो जाएगा।

अध्यक्षीय उद्बोधन में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा जल जीवन मिशन की समयावधि वर्ष 2028 तक बढ़ाई गई है और इस निर्णय से वर्ष 2028 तक प्रदेश के हर घर तक नल से जल पहुंचेगा। उन्होंने कहा लिफ्ट कैनाल फेज तृतीय का कार्य पूर्ण होने पर जोधपुर में पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।

संवाद कार्यक्रम में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई,एसकेएफ इंडिया की प्रतिनिधि निकोलस और सोफिया,मेजर तरुण सिंघल, अंबुजा फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।

हार्दिक बधाई के विज्ञापनों में विशेष छूट चल रही है,इस का फायदा उठा कर आप भी यहां अपने,मित्रों, परिचितों,सगे-संबंधियों को बधाई दे सकते हैं। संपर्क:-9414135588