ऑनलाइन प्रक्रिया से मिलेगा जल कनेक्शन और मीटर
- अब घरेलू जल कनेक्शन के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर
- जलदाय विभाग का नवाचार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के
- निर्देशों पर नई व्यवस्था लागू
जोधपुर(डीडीन्यूज),ऑनलाइन प्रक्रिया से मिलेगा जल कनेक्शन और मीटर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्पष्ट निर्देशानुसार डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक और बड़ी पहल करते हुए जलदाय विभाग ने घरेलू जल कनेक्शन की प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने इस सुविधा को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से लागू किया है,जिससे आम नागरिकों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इसे भी पढ़िए – संसदीय कार्य मंत्री ने किया स्वास्थ्य केन्द्र पूनियों की प्याऊ का निरीक्षण
जन स्वा.अभि.विभाग,नगर वृत, जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया कि यह डिजिटल पहल न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी,बल्कि आमजन के समय और संसाधनों की बचत भी करेगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: पूरी प्रक्रिया एक क्लिक में
1.sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी से लॉगिन करें।
2.पीएचईडी डोमेस्टिक कनेक्शन एप (जल मित्र) पर जाकर नवीन जल संबंध के लिए आवेदन करें।
3.आवेदन के लिए फोटो,आधार कार्ड,स्वामित्व संबंधी दस्तावेज (रजिस्ट्री,पट्टा,इकरारनामा),मकान का साइट प्लान आदि आवश्यक होंगे।
4.आवेदन करने के बाद संबंधित सहायक अभियंता के पास आवेदन जाएगा।
5.कनिष्ठ अभियंता द्वारा साइड रिपोर्ट जांचने के बाद डिमांड नोट जारी होगा।
6.आवेदक ऑनलाइन भुगतान करेगा।
7.भुगतान के बाद ठेकेदार द्वारा पानी कनेक्शन कर मीटर लगा दिया जाएगा।
8.प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा उपभोक्ता को खाता संख्या जारी की जाएगी,जिससे बिल का भुगतान किया जा सकेगा।
अब केवल डिजिटल आवेदन मान्य,ऑफलाइन प्रणाली समाप्त:-
राजेंद्र मेहता ने बताया कि अब कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे कार्यालय में फाइल लेकर न आएं,बल्कि निर्धारित पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें। यह डिजिटल प्रणाली उपभोक्ताओं को तेजी से,सुलभ और पारदर्शी सेवा प्रदान करेगी।
सुविधा और पारदर्शिता की ओर एक ठोस कदम
यह नवाचार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ई-गवर्नेंस विजन को साकार करता है। इससे राज्य के नागरिकों को बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही आवश्यक जल सुविधाएं प्राप्त होंगी। विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार,समयबद्ध सेवाएं और जनसुविधा की प्राथमिकता इस योजना की विशेषताएं हैं।