तीन हजार का वांछित इनामी गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

जोधपुर, शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने हत्या के तीन हजार के ईनामी वांछित को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि 15 सितंबर को बिलाड़ा निवासी प्रताप राम पुत्र भूराराम जाट की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया कि बलिया पीपाड़ निवासी गणराम पुत्र खीयाराम खोजा साला है, श्रवण राम ने उसके 14 सितंबर की रात में अपने पिता के भाई राजू राम पुत्र घेवर राम को फोन करके बताया कि सियारा पीपाड़ हाल नादड़ी धापी मार्बल रोड निवासी राजूराम खिलेरी जो दुश्मनी रखता है तथा राजूराम खिलेरी व पांच-छह अन्य साथी मेरे कमरे पर आए है। जो ससुर खियाराम को पुलिस ने राम का हब एम्स अस्पताल रोड पर मिलने की जानकारी दी उसके बाद ससुर ने फोन करके बताया कि मौके पर पहुंचे और यह घटना घटित हो गई है। जिस पर में प्रतापराम पुलिस द्वारा बताई गई जगह में पहुंचा तो साले का शव मिला। जिसकी बॉडी पर चोटों के निशान मिले और नाक से खून आया हुआ था। राजूराम खिलेरी व उनके साथियों के द्वारा श्रवणराम की हत्या की गई।

मामले के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमार और राजेंद्र खिलेरी ने मृतक को फोन कर सारण नगर ब्रिज के नीचे बुलाया। जहां एक स्कॉर्पियो में डालकर बासनी इलाके में ले गए और मारपीट की। जिससे मृतक श्रवणराम बेहोश हो गया। इसके बाद राजेन्द्र खिलेरी व प्रवीण कुमार ने उसको बेहोशी की हालत में ही स्कार्पियो में डालकर एम्स रोड पर फेंक दिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर गुजरात की तरफ भाग निकले। जिस पर नाकाबंदी करवाई गई। तो सिरोही जिले में स्कार्पियो को दस्तयाब किया गया। आरोपी राजेन्द्र व प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में वांछित आरोपी रामड़ावास हाल पीपाड़ निवासी दिनेश विश्नोई पुत्र पेमाराम विश्नोई को गुरुवार को मुखबीर सूचना के आधार पर 7 सेक्टर शास्त्रीनगर से गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews