मुंबई घाटकोपर में पॉक्सो का वांछित अपराधी जोधपुर में पकड़ा

जिला स्पेशल टीम ने मसूरिया से दबोचा

जोधपुर, मुंबई के घाटकोपर थाने में पॉक्सो एक्ट के एक वांछित अपराधी को जिला स्पेशल टीम ने आज दिन में मसूरिया क्षेत्र से दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर देवनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मुंबई पुलिस के आने पर सौंपा जाएगा।

जिला स्पेशल टीम के एसआई दिनेश डांगी ने बताया कि मुंबई घाटकोपर थाने के एसआई अनिल बालड़ ने जानकारी दी कि घाटकोपर थाने में पॉक्सो का एक वांछित अभियुक्त जोधपुर में छिपा है। इस पर जिला स्पेशल टीम में शामिल एसआई दिनेश डांगी,एएसआई राकेश सिंह, हैड कांस्टेबल कमरूदीन, कांस्टेबल डूंगरराम, जयराम एवं पिंटू सिंह ने मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर के पास में संदिग्ध घूम रहे वांछित लूणी तहसील जोधपुर के सर गांव निवासी प्रकाश पुत्र रतनाराम पटेल को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को देवनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मुंबई पुलिस के आने पर उन्हें सौंपा जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews