व्यापारी के अपहरण एवं डकैती का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के लाचू कॉलेज के समीप चार साल पहले व्यापारी के अपहरण एवं डकैती के प्रकरण में चार साल से वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। वह टॉप टेन आरोपियों में शामिल था। प्रकरण से जुड़े17आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

व्यापारी के अपहरण एवं डकैती का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह ने बताया कि चार साल पहले लाचू कॉलेज की समीप एक व्यापारी के अपहरण एवं डकैती के प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त बीकानेर के पांचू थानान्तर्गत नाथुसर निवासी रतनसिंह पुत्र करणी सिंह को आज गिरफ्तार किया गया। इसमें दो आरोपियों डूंगरसिंह एवं आसूसिंह को कल गिरफ्तार किया गया था। इसमें अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आज पकड़ा गया अभियुक्त रतनसिंह टॉप टेन में शुमार था। पुलिस की टीम में शामिल थानाधिकारी सहित हैडकांस्टेबल मजीद खां,दिनेश विश्रोई एवं कमलेश ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews