जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के बिजली विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में एक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने कहा कि नई तकनीक, आदत व स्वयंविवेक, ऊर्जा संरक्षण के अच्छे कारण बन सकते हैं। बिजली बचत का अर्थ बिजली बंद करना ही नहीं है बल्कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके बिजली की मांग कम करना भी है। ऊर्जा संरक्षण के लिए हमें अच्छी आदतें अपनानी होगी। वर्चुअल सेमिनार का समन्वय वरिष्ठ मंड़ल बिजली इंजिनियर विजय मीणा ने किया तथा सभी का स्वागत करते हुए बिजली की आवश्यकता को बताते हुए जोधपुर रेल मंडल द्वारा बिजली बचत के लिए किए जा रहे प्रयासों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने जोधपुर रेल मंडल पर 100 प्रतिशत एलईडी लाइट के इस्तेमाल करने की जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्थानों पर ऊर्जा दक्ष उपकरणों का प्रयोग करने, सौर ऊर्जा के पैनल लगाने व सौर ऊर्जा के प्रयोग करने तथा मोबाइल आधारित पम्प संचालन जैसे प्रयासों से बिजली बचत की जा रही है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक एनके शर्मा ने मंडल पर नए क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण कार्य करने की संभावनाओं को बताते हुए और भविष्य़ में अधिक प्रयासों से प्रभावशाली परिणाम प्राप्त करने के विचार व्यक्त किए।