झांसा देकर ग्रामीणों से ठगे 1.14 लाख रुपए
- साइबर क्राइम
- साइबर सेल ने कराई राशि रिफंड
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।झांसा देकर ग्रामीणों से ठगे 1.14 लाख रुपए। जिले में साइबर ठग अलग-अलग स्कीम का लालच देकर ग्रामीणों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। शातिर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में झांसा देकर ग्रामीणों से करीब 1.14 लाख रुपए ठग लिए। ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए ठगी गई राशि रिफंड करवाई।
इसे भी पढ़िएगा – 40.275 किलोग्राम अवैध डोडा- पोस्त जब्त आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि साइबर ठगों की ओर से खेड़ापा निवासी सुरेश को ऑनलाइन रेटिंग देकर पैसे कमाने का झांसा देकर शिकार बनाया गया। उससे एक लाख रुपए ठग लिए गए। जबकि एक अन्य शिकायत खेड़ापा निवासी मोहम्मद अली ने दर्ज करवाई थी जिसमें उसे मेडिकल इमरजेंसी का झांसा देकर 14 हजार 600 रुपए ठग लिए गए।
दोनों परिवादियों की ओर से 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई गई। कार्रवाई करते हुए ग्रामीण साइबर सेल के कांस्टेबल पुखराज और दयाल सिंह ने संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारी से वार्ता और पत्राचार कर ठगी की राशि होल्ड करवाई। बाद में खेड़ापा थाने के कांस्टेबल प्रकाश गोस्वामी की ओर से कोर्ट से ऑर्डर करवा कर पुन: राशि परिवादी सुरेश व मोहम्मद अली के बैंक खातों में रिफंड करवाई।