जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा,दिए दिशा निर्देश

  • विधानसभा आम चुनाव-2023
  • मतगणना को लेकर तैयारियां जारी

जोधपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा,दिए दिशा निर्देश। रविवार 3 दिसम्बर को होने जा रही मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना स्थल का दौरा किया और मतगणना से संबंधित विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने विधान सभा वार मतगणना के लिए तैयार कक्षों का निरीक्षण कर संबंधितों को दिशानिर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल एवं ईवीएम मशीनों के चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त का गहन निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना व्यवस्था पोलिटेक्निक कॉलेज (पुरुष) में तथा 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना व्यवस्था पोलिटेक्निक कॉलेज (महिला) में होगी।

यह भी पढ़ें – मंडोर उद्यान से 45 एलईडी चुरा ले गए

प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था देखी
उन्होंने मतगणना के दिन पॉलीटेक्निक परिसर में स्थापित होने वाले मीडिया सेंटर की तमाम व्यवस्थाओं,मीडिया की एंट्री तथा पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन भी किया।उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों,मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों तथा सरकारी कार्मिको के लिए प्रवेश पोलिटेक्निक कॉलेज के नगर निगम की तरफ वाले गेट से तथा पोलिटिकल एजेन्ट्स के लिए प्रवेश व्यवस्था पीली टंकी वाले गेट से रखी गयी है। इसी प्रकार पोलिटिकल एजेन्टस के लिए पार्किंग की व्यवस्था पीली टंकी गेट के बाहर एमआईसी कैम्पस में रखी गयी है। गुप्ता ने बताया कि पोलिटिकल एजेन्टस को मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेंद्र कुमार,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,डीसीपी (पश्चिम) गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जय नारायण मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ.सुनीता पंकज सहित संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews