सड़क सुरक्षा सप्ताह में माई भारत स्वयंसेवक कर रहे जागरूक

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।सड़क सुरक्षा सप्ताह में माई भारत स्वयं सेवक कर रहे जागरूक। माई भारत स्वयंसेवक यातायात पुलिस जोधपुर के साथ जुड़कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। पावटा चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जेठाराम व महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान में यातायात प्रशिक्षक हनुमान सिंह द्वारा युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान करने में हरिसिंह ने सहयोग प्रदान किया।

इस खबर को भी पढ़िएगा – झांसा देकर ग्रामीणों से ठगे 1.14 लाख रुपए

यातायात प्रशिक्षक हनुमान सिंह ने विभिन्न यातायात सिग्नल, यातायात के नियम,दुर्घटना के दौरान गुड समेरिटन की भूमिका निभाने हेतु युवाओं को जागरूक किया।जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में माई भारत स्वयंसेवक विभिन्न चिन्हित चौराहों पर यातायात पुलिस को सहयोग भी प्रदान करेंगे। कई शैक्षिक संस्थाओं एनएसटीआई, जीत ग्रुप इत्यादि में यातायात सुरक्षा के कार्यक्रम आयोजित किए जाने प्रस्तावित है।