बच्चों की स्कूल फीस जमा करवाने जा रहे ग्रामीण को लूटा
अभय कमाण्ड एंड कंट्रोल के सामने की घटना
जोधपुर,बच्चों की स्कूल फीस जमा करवाने जा रहे ग्रामीण को लूटा।कारपड़ा ओलवी से जोधपुर अपने बच्चों की फीस जमा करवाने आए एक देहाती को अभय कमाण्ड एंड कंट्रोल के सामने दो स्कूटी सवार ने चाकू दिखा कर लूट लिया। उससे दो हजार रुपए जबरन ले गए। इस बारे में उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – आशाराम एम्स में भर्ती,सीने में दर्द की शिकायत
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि ओलवी कारपड़ा निवासी महिपाल पुत्र कानाराम विश्रोई अपने बच्चों की फीस जमा करवाने के लिए हाईकोर्ट रोड से होते हुए ओल्ड कैंपस की तरफ जा रहा था। तब अभय कमाण्ड एंड कंट्रोल के सामने एक लाल रंग की स्कूटी पर आए दो युवकों ने उसे रोका और रुपए मांगे। जिस पर वह बचने के लिए भागा तो युवकों ने पीछा कर चाकू से मारने की बात की और जबरन दो हजार रुपए छीन लिए। पीडि़त की रिपोर्ट पर उदयमंदिर पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews