शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,पांच बाइक जब्त

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,पांच बाइक जब्त

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर पांच बाइक जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि कि पुलिस थाना फलोदी क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरी के रोकथाम के लिये टीम द्वारा चोरी की पांच मोटर साईकिल बरामद कर मुलजिम बापिणी निवासी फारूख पुत्र हजुर खां को गिरफ्तार किया गया।

मामले के अनुसार 2 जुलाई को ताराराम द्वारा अपनी मोटर साईकिल की चोरी सरकारी अस्पताल के पास होने की रिपोर्ट दी गई थी। जिस पर फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के सुपरविजन में गठित टीम ने बापिणी निवासी फारूख पुत्र हजुर खां को गिरफ्तार कर पांच बाइक बरामद की। उसने वाहन चोरी की अन्य कई घटनाएं करना बताया है। जिससे अभी पूछताछ जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –  http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews