सर्वोदय कार्यकर्ता स्व.शशि त्यागी का जन्मदिवस पौंधे लगाकर मनाया

सर्वोदय कार्यकर्ता स्व.शशि त्यागी का जन्मदिवस पौंधे लगाकर मनाया

जोधपुर,ग्रामीण विकास विज्ञान समिति जोधपुर एवं गगाड़ी सेन्टर में मंगलवार को गांधीवादी वरिष्ठ सर्वोदय कार्यकर्ता स्व.शशि त्यागी का जन्मदिवस पौधे लगाकर मनाया गया।

शहर एवं ग्राम वासियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पौधे लगाकर शशि त्यागी को याद किया गया। वे गांधी विचारक वरिष्ठ सर्वोदय कार्यकता एवं पूर्व ग्राविस सचिव रही थी। उन्होंने ग्रामीण गरीब लोगों के लिए अपने जीवन में बहुत प्रकार का सहयोग किया। गरीबों के कल्याण के लिए बहुत प्रयास किए,इसलिए आज उनको याद किया गया।

इस अवसर पर रमेश परिहार,केन्द्र व्यवस्थापक,वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक संगीता इन्दा,खेम सिंह,रोहित कुमार,रानी देवी,जीया, मनीषा,चँचल,भीयाराम,राकेश व चेनाराम उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews