जिले में गुरुवार से होगी होम वोटिंग
- विधानसभा आम चुनाव-2023
- प्रथम चरण की हॉम वोटिंग 16 व 17 नवंबर को
जोधपुर,जिले में गुरुवार से होगी होम वोटिंग। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साह पूर्वक मतदान कर रहे हैं।डाक मतपत्र एवं होम वोटिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी (नगर निगम उत्तर आयुक्त) अतुल प्रकाश ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत जोधपुर में चिन्हित पात्र 80 + आयु व दिव्यांग मतदाताओं से हॉम वोटिंग प्रथम चरण में 16 व 17 नवंबर को करवाई जायेगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र फलोदी के लिए 14 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। फलोदी विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 313 है।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र लोहावट के लिए 14 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। लोहावट विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 213 है।
विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ के लिए 14 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 299 है।
यह भी पढ़ें – पीपलेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़ दानपेटी से रुपए व नागदेवता को चुरा ले गए
विधानसभा क्षेत्र ओसियां के लिए 13 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। ओसियां विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 192 है। विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ के लिए 13 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 373 है।विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के लिए 14 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 346 है। विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर के लिए 10 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 228 है।विधानसभा क्षेत्र सूरसागर के लिए 12 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 315 है।विधानसभा क्षेत्र लूणी के लिए 16 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। लूणी विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 364 है। विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा के लिए 13 टीमों का गठन कर दो दिवसीय हॉम वोटिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 80+ आयु व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 158 है।ये टीमें तय कार्यक्रम अनुसार होम वोटर्स के घर जाकर हॉम वोटिंग करवायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 मतदान दल रिजर्व रखे जायेंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews