वाल्मीकि कल्याण संस्थान का तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

जोधपुर,वाल्मीकि कल्याण संस्थान का तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न। वाल्मीकि कल्याण संस्थान द्वारा तृतीय जोधपुर जिला स्तरीय वाल्मीकि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 13 अक्टूबर को एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया।

यह भी पढ़ें – एमडीएम गेट संख्या दो के आगे अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार

समारोह के मुख्य अतिथि असिस्टेंट जनरल मैनेजर महेश जेदिया, अध्यक्षता डॉक्टर गौतम पंडित, विशिष्ट अतिथि सहा.आचार्य एवं संविधान विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश गहलोत,अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिग कोच भारतीय खेल प्राधिकरण सुनील बारासा,सहायक निदेशक कृषि उपज मण्डी समिति आरती गूंद,प्रो. चंद्रप्रकाश घारू,एजुकेशनल एडवाइजर नवीन सर चांवरिया जयपुर थे।

संस्थान के अध्यक्ष कानाराम कंडारे द्वारा वाल्मीकि कल्याण संस्थान जोधपुर के तत्वाधान में एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम जोधपुर में तृतीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में स्वागत भाषण व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित 11, प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले 15,स्नातक व स्नातकोतर वाले 35, सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी में 207 और खेल प्रतिभाओं के 47 अभ्यर्थियों सहित लगभग 315 प्रतिभाओं को समाज द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जोधपुर शहर के साथ-साथ जोधपुर जिले की ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। संस्थान को आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों के साथ उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी,शिक्षाविद व जन प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश सरवटे व नवीन बारासा ने किया। अंत में उपाध्यक्ष विमल कल्ला व सचिव वीरेंद्र सिंह वाल्मीकि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।