शुक्रवार को होगा कोरोना पर वैक्सीन का वॉर
- एक हजार साइट पर सुविधा
- मेगा कोविड वैक्सीनेशन डे को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी
जोधपुर, कोरोना वायरस व नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बचाव के लिए जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित रहे लाभार्थियों का टीकाकरण उनके ही नजदीकी गांव या वार्ड के टीकाकरण केंद्र पर हो सके इसको लेकर जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोधपुर में एक बार फिर मेगा कोविड वेक्सिनेशन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में शुक्रवार 10 दिसम्बर को एक बार फिर से मेगा वेक्सीनेशन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,उप स्वास्थ्य केंद्र सहित प्रत्येक गांव में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर व ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे से बचाव के लिये कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रहे पात्र लाभार्थियों से आग्रह है कि वह अपनी पहली व दूसरी डोज़ अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँच कर अवश्य लगवाएं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले सभी नागरिक कोविड वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज़ लगा सकते है। एक हजार सेंटर्स पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
3,53,218 लोगों का वैक्सीनेशन कर रचा था इतिहास
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कौशल दवे ने बताया कि जोधपुर जिले में 15 सितंबर 2021 को मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान तहत एक ही दिन में सर्वाधिक 3,53,218 लोगों का वैक्सीनेशन कर इतिहास रचा था। एक बार फिर 10 दिसंबर को अधिक से अधिक का वैक्सीनेशन कर जोधपुर के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित होने वाले मेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिकों को उनके स्थानीय गांव या वार्ड में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक हजार से अधिक टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गई है।
इसके लिए ग्राउंड लेवल पर द्वितीय डोज़ से वंचित रहे लाभार्थियों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया है, क्योंकि कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने के बाद ही कोरोना से सुरक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से विशेष आग्रह है कि वह अपने वैक्सीनेशन के साथ ही अपने आसपास के बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचा कर उनका वैक्सीनेशन करवाने में अपनी भागीदारी निभाएं।
सेाशल मीडिया का भी सहारा
कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए आईईसी विंग द्वारा सीएमएचओ आईईसी जोधपुर के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए नियमित रूप से जानकारी युक्त डिजिटल आईईसी व वीडियो संदेश आदि शेयर किये जा रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews