सरदार दून पब्लिक स्कूल में बच्चों का वैक्सीनेशन ड्राइव

सरदार दून पब्लिक स्कूल में बच्चों का वैक्सीनेशन ड्राइव

जोधपुर,सरदार दून पब्लिक विद्यालय में आज कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से विद्यार्थियों को बचाने के लिए दूसरी डोज हेतु वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसके अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु वाले कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को कोवैक्सीन लगाई गई। प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगभग 125 विद्यार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने जागरुकता दिखाते हुए अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाई।

शिक्षा सचिव प्रकाश लुणिया ने समस्त तैयारियों का जायजा लिया तथा स्वयं स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उनका कहना है कि स्टूडेंट्स को स्कूलों में ही कैंप लगाकर टीका लगाने से यह वैक्सीनेशन सेंटर जाकर कोविड कैच करने के खतरे से बच सकते हैं क्योंकि स्कूल, वैक्सीनेशन सेंटर्स से कहीं ज़्यादा सेफ हैं। यहाँ इन्फेक्शन होने का खतरा कम है। वैक्सीनेशन कैंप में इएसआई हॉस्पीटल, सरदारपुरा की नर्स एंजेल व मिनाक्षी शर्मा ने सेवाएँ दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts