विवि बॉक्सिंग टीम हुई चण्डीगढ़ रवाना
जोधपुर,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग पुरुष टीम दक्षिण पश्चिम अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए चण्डिगढ़ रवाना हुई। क्रीड़ा मण्डल सचिव प्रो.बाबूलाल दायमा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम क्षेत्रीय विश्वविद्यालय बॉक्सिंग पुरुष प्रतियोगिता चण्डिगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली मे 25 से 27 दिसम्बर तक आयोजित की जायेगी।
यह भी पढ़ें – ट्रकों के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, कई ट्रकों का कबाड़ जला
विश्वविद्यालय टीम इस प्रकार है।
1- प्रवीण
2- रोहितकेस बामणिया
3- तरुण
4- महेन्द्र राणा
5- लक्षित जावा
6- सुभाष देवासी
7- पवित्र सोनी
8- वैभव पंचारिया
9- गजेन्द्र सिंह भाटी
10- लक्षित नेनीवाल
टीम कोच विकास सैन व प्रशिक्षक उम्मेद बारासा होंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews