जोधपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा केंद्रीय कार्यालय में कोरोना में निराश्रित छात्रों की फीस माफी को लेकर ज्ञापन दिया गया। प्रान्त मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि कोरोना में जिन नियमित विद्यार्थियो के अभिभावकों की मृत्यु हुई है उन सभी की फीस माफी को लेकर प्रदशर्न किया गया। कोरोना महामारी ने निराश्रित स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की छात्राओं को उनके छात्रावास एवं छात्रावासों में भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करवाई जाए।

शिक्षा वहन विश्वविद्यालय एबीवीपी

कोरोना महामारी के द्वारा निराश्रित हुए छात्र, छात्राओं को केन्द्रीय पुस्तकालय व विभागीय पुस्तकालय से चार-चार अतिरिक्त टोकन जारी किए जाएं ताकि इन विद्यार्थियों को बाहर से पुस्तक खरीदनी नहीं पड़े।
विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में कोरोना जांच शिविर प्रति माह प्रत्येक परिसर में अलग-अलग आयोजन किया जा सके ताकि महामारी के संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।

Buy Now👆

सभी छात्रावासों में सहायता केन्द्र की व्यवस्था की जाए जिससे किसी प्रकार के कोरोना लक्षण दिखने पर विद्यार्थी की जांच निःशुल्क हो सके। जिससे छात्रावासें में सक्रमण रोका जा सके।

विश्विद्यालय में कार्यालय समयावधि में कुलपति और रजिस्ट्रार के न होने पर विद्यार्थी परिषद में रोष जताते हुए कार्यवाहक अधिकारी मंगलाराम सारण को ज्ञापन सौंपा।

Buy Bestseller products

इस अवसर पर उर्मित शर्मा, कैलाश प्रजापत, अभिमन्यु सारण, दिनेश जाम्बा, अजयपाल, राहुल पुरोहित, रमन, लक्ष्य खत्री, अभिषेक शर्मा, पंकज थानवी, श्रीकांत, युधिष्ठिर सिंह, कुनाल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

>>> 76 दिनों के लंबे समय अंतराल के पश्चात अंततः खुला बाबा रामदेवजी समाधि स्थल का द्वार

Amazon