19 एफओडी डिफेंस कार्मिक के सूने मकान से 25 लाख के जेवर और दो लाख की नगदी चोरी

  • पुलिस खंगाल रही अब सीसीटीवी फुटेज
  • सुराग नहीं लगा हाथ
  • परिवार सहित शादी में गए थे

जोधपुर,19 एफओडी डिफेंस कार्मिक के सूने मकान से 25 लाख के जेवर और दो लाख की नगदी चोरी। शहर के माता का थान स्थित बासनी तंबोलिया गांव में डिफेंस 19 एफओडी में कार्यरत कार्मिक के मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से 25 लाख से ज्यादा के आभूषण और दो लाख की नगदी चुरा ले गए।

इसे भी पढ़ें – संसदीय कार्य मंत्री ने सालावास उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

घर पिछले तीन दिन से सूना था और परिवार के लोग शादी समारोह में जैसलमेर गए हुए थे। मंगलवार को लौटे तो चोर का पता लगा। सूचना पर माता का थान पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को अब खंगालना शुरू किया है। फिलहाल चोरों का सुराग हाथ नहीं लगा है। मगर इनकी संख्या दो या तीन होना माना जा रहा है।

मूलत: खिवांदी पाली हाल बासनी तंबोलिया बिजली घर के सामने माता का थान निवासी नितिन पुत्र नंदकिशोर वैष्णव की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वे डिफेंस 19 एफओडी में कार्यरत है। 16 से 19 नवंबर के बीच में वे परिवार सहित जैसलमेर शादी समारोह में गए थे। इस बीच उनका घर सूना था। मंगलवार की सुबह जब वे लौटे तो ताले टूटे मिले।

अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर वहां अलमारी,बक्सों आदि के ताले तोडक़र सामान बिखेर दिया। सोने चांदी के आभूषण जो बड़े आइटम थे चोरी कर गए। सोना तकरीबन 31 तोला है और चांदी भी तीन चार सौ ग्राम के आस पास थी। इसके अलावा घर में दो लाख रुपए कैश रखे हुए थे। वे भी चोरी कर ले गए।

चोरी की सूचना पर माता का थान पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और मुआयना किया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का अब पता लगाने का प्रयास जारी है। जांच एएसआई जीवणराम की तरफ से की जा रही है।

यह आइटम हुए चोरी
सोने का चार तोला तिमणियां,5 सोने की चेन,कान के चांदबाला चार तोला,लूंग जोड़ी सात तोला,रखड़ी तीन जोड़ी पांच तोला,सोने का सिक्का एक तोला,लेडिज अंगूठी 4 दो तोला,जेंटस अंगूठी 7 चार तोला, कानों के लूंग जेंटस 2 जोड़ी एक तोला,सोने की चूडिय़ां 2 तोला,चांदी के कड़ला 2 जोड़ी,पायल 10 जोड़ी, चूडिय़ां 2 जोड़ी,सिक्के 70,चांदी नारियल 10, कंदोरा,गाय,झांझर, और दो लाख केश चोरी हुए है।