the-second-general-meeting-of-bhavip-marwar-branch-concluded

भाविप मारवाड़ शाखा की द्वतीय साधारण सभा सम्पन्न

जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा जोधपुर की द्वितीय साधारण सभा व दीपावली स्नेह मिलन समारोह सोमवार सुबह डीपीएस सर्किल पाल रोड स्थित एक रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ, जिसमें 130 सदस्य/सहयोगी सदस्य उपस्थित हुए।

शाखा सचिव डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने बताया कि बैठक निर्धारित एजेंडा अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष,शाखा के सलाहकार सदस्यों तथा वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में शाखा अध्यक्ष नारायण रूप राय के निर्देशन में गरिमामय माहौल में संपन्न हुई। 30 नए सदस्यों को जोड़ने के साथ शपथ ग्रहण करने हेतु मंच पर आमंत्रित किया गया, जिसमें से उपस्थित सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।

ये भी पढ़ें-मथुरा से रेल मार्ग से सीधे जुड़े बाड़मेर और जोधपुर

the-second-general-meeting-of-bhavip-marwar-branch-concluded

बैठक में एनजी एससी प्रान्त प्रतियोगिता में इस वर्ष मारवाड़ शाखा की प्रतिभागी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। ओवर लेडी पिलर स्कूल की इस टीम के बच्चों ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी जिसे सभी सदस्यों ने सराहा। प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा का उद्भोदन भी प्रेरक प्रसंगों के दृष्टांत सहित प्राप्त हुआ।

विस्तृत रिपोर्ट शाखा सचिव द्वारा प्रकाशित की जाएगी। बैठक में कार्यक्रम के सुचारु आयोजन में सुन्दर लखवानी, दिनेश सेठिया, कैलाश माथुर, अनिल हर्ष (सह कोषध्यक्ष) एवं अन्य कई सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। संचालन वरिष्ठ सदस्य दौलत, सतपाल,नीलम भारद्वाज ने किया। बैठक में रजिस्ट्रेशन कार्य गोपा राम, सुधाजी गर्ग, मोना हरवानी एवं हर्ष कुमारी ने सम्पादित किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews