आपसी विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला,भागकर बचाई जान

  • कार और बाइक पर आए बदमाशों ने किया हमला
  • घायल एम्स में भर्ती

जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज) आपसी विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला,भागकर बचाई जान। शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 में एक निजी स्कूल के सामने रविवार की रात को कुछ बदमाशों ने दो युवकों पर प्राणघातक हमला किया। युवकों ने खुद को बचाने के लिए एक कार्यालय में घुस गए। जहां पर बदमाश पहुंचे और उन्हें घसीट कर बाहर लाए और लोहे के सरिया,पाइप इत्यादि से हमला किया।

इसे भी पढ़ें – नव वर्ष के स्वागत से पूर्व शराब पीकर वाहन चलाने वालो को कड़ा संदेश

घायलों का एम्स में उपचार चल रहा है। बदमाश कार और बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने दो तीन को नामजद कर अब जांच आरंभ की है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 23 निवासी कार्तिक श्रीमाली पुत्र दिनेश श्रीमाली की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह रविवार की रात को अपने एक मित्र विशाल सिंधी के साथ में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 में निजी स्कूल के सामने पहुंचा था। यहां पर उसने अपने एक मित्र सुरेश को कमठा कार्य के लिए कॉल करने लगा तब एक काले रंग की कार और दो बाइक पर सात आठ युवक सवार होकर आए।

इन लोगों ने गाडिय़ों को रोककर उन पर हमला करना शुरू कर दिया। तब कार्तिक और विशाल अपनी जान बचाकर भागे और नजदीक ही एक अखबार के कार्यालय में घुसकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। मगर बदमाश वहां भी पहुंच गए और कार्तिक के बाल पकड़ कर बाहर घसीट कर लाए और फिर लोहे के पाइप,सरिया इत्यादि से हमला किया। जिससे उसके हाथ पैरों पर गंभीर चोटें लगी। विशाल भी जख्मी हो गया।

बाद में हमलावर गाडिय़ों में बैठकर भाग गए। रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों में एक गोविंद खींची, विक्रम उर्फ विक्की सहित अन्य लोग थे। पुलिस ने इन लोगों को नामजद कर अब जांच आरंभ की है। हमले का कारण पता नहीं लगा मगर इनके बीच आपसी विवाद होना बताया गया है।