घर से निकली महिला का शव गुलाब सागर में मिला
जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज) घर से निकली महिला का शव गुलाब सागर में मिला। शहर के प्रतापनगर स्थित गुजराती कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अपने घर से निकल गई। बाद में उसका शव गुलाब सागर में मिला। उसकी पहचान के उपरांत पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया। सदर कोतवाली थाने में इस बाबत मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – आपसी विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला,भागकर बचाई जान
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार को गुलाब सागर में एक महिला शव का मिला था। जिस पर उसकी पहचान गुजराती कॉलोनी प्रतापनगर निवासी 46 वर्षीय गुड्डी पत्नी मुकेश तेजी के रूप में की गई। वह अपने घर से निकली थी। परिजन ने उसकी तलाश की मगर वह नहीं मिली थी।
पुलिस ने उसकी पहचान के बाद शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। संभवत: पैर फिसलने से वह गुलाब सागर में गिरी होगी। मामले में अग्रिम जांच जारी है। इस बारे में रिश्तेदार पंचोलिया नाडी प्रतापनगर निवासी दिनेश तेजी की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।