चाकू सहित दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।चाकू सहित दो युवक गिरफ्तार। अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू जब्त किए।

इसे भी पढ़िए – बंद मकान से हैंडीक्राफ्ट सामान चोरी का आरोप

बासनी थाने के एएसआई पप्पाराम ने छीपा की प्याऊ सांगरिया क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर घूम रहे राकेश पुत्र प्रेमकुमार ओड़ को गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।

महामंदिर थाने के एएसआई हनुमानाराम ने हेमसिंह कटला रोड़ पर रेलवे फाटक के पास धारदार चाकू लेकर घूम रहे मुरली पुत्र मांगी लाल सांसी को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया।