बंद मकान से हैंडीक्राफ्ट सामान चोरी का आरोप

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। बंद मकान से हैंडीक्राफ्ट सामान चोरी का आरोप।उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक मकान में सेंधमारी करके हैंडीक्राफ्ट आइटम,पानी के नल और कीमती सामान चोरी का मुकदमा नामजद आरोपियों के खिलाफ मकान मालिक ने दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें – पैदल निकल रहे संदिग्ध युवक की तलाशी में मिला अफीम

थाने में दी रिपोर्ट में मोहन विलास जालम विलास के अंदर महामंदिर निवासी प्रणय जैन पुत्र हरकचंद जैन ने पुलिस को बताया कि उसका एक मकान बेरिया का मौहल्ला आनंद सिनेमा के पास है जहां पर 26 जनवरी को राजू प्रजापत और सकुलेमान खान आदि ने उसके मकान से हैंडीक्राफ्ट के आइटम, पानी के नल और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।