विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी। शहर में अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरों ने दुपहिया वाहनों को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने अब मामले दर्ज किए है।रावण का चबूतरा मेले में कल आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवेरज करने गये पत्रकार अरूण हर्ष की बाइक को अज्ञात वाहन चोर कल्पतरू शोपिंग सेंटर के बाहर से चुराकर ले गए। इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़ें – यूएसडीटी में इंवेस्टमेंट के नाम पर 36 लाख हड़पने का आरोप
इसी तरह बनाड़ थाने में दी कि रिपोर्ट में नांदड़ी परिहार डिपार्टमेंटल के पास रहने वाले योगेश मिश्रा पुत्र केपी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी की आधी रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत : मतोड़ा के भीलों की ढाणियां पल्ली हाल इन्द्रा फार्म निम्बा निम्बड़ी निवासी जस्साराम पुत्र मनराज भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 9 जनवरी को वह मारवाड़ अस्पताल मंडोर आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।
इधर सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में बोड़ों की घाटी नवचौकिया निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी अरिवंद पुत्र सुखदेव ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी की सुबह के समय वह एसबीआई बैंक के पास जालोरी गेट क्षेत्र में आए थे। जहां बैंक के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गई।सदर बाजार पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी सूरज भंडारी पुत्र नरेन्द्र भंडारी की बाइक थाना क्षेत्र से चोरी हो गई।