निजी बीमा कंपनी की ओर से दायर दो रिट याचिकाएं खारिज
राजस्थान हाईकोर्ट
जोधपुर,निजी बीमा कंपनी की ओर से दायर दो रिट याचिकाएं खारिज।
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने निजी बीमा कंपनी की ओर से दायर दो रिट याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि स्थाई लोक अदालत जोधपुर महानगर ने उनके दो साल बाद दायर प्रारंभिक आपत्ति के प्रार्थना पत्र को खारिज कर कुछ भी गलत नहीं किया है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने दो रिट याचिकाएं दायर कर कहा कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ने उनके खिलाफ स्थाई लोक अदालत में जो प्रार्थना पत्र पेश किए हैं,उसकी सुनवाई का क्षेत्राधिकार स्थाई लोक अदालत को नहीं है,क्योंकि समझौते में मध्यस्थ का प्रावधान है,यह एक व्यावसायिक संविदा और
सेवा कर वसूली का मामला है और उनके प्रारंभिक आपत्ति प्रार्थना पत्र को खारिज किया जाना अनुचित है क्योंकि सीपीसी के प्रावधानों के मुताबिक पहले प्रारंभिक आपत्ति तय की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- रात को हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बैंक की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि त्वरित न्याय के उद्देश्य से 11 जून 2002 को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम में जन उपयोगी सेवा को जोड़ा गया और धारा 25 के तहत अन्य कानून के तहत मामला होने पर भी स्थाई लोक अदालत को सुनवाई का क्षेत्राधिकार दिया गया है और आर्बिट्रेशन का प्रावधान होने के बावजूद भी सुनवाई की जा सकती है।उन्होंने कहा कि बैंक ने जनवरी 2019 में अदालत में प्रार्थना पत्र पेश किए,लेकिन दो साल बाद बीमा कंपनी ने प्रारंभिक आपत्ति का प्रार्थना पत्र पेश किया है और चार साल से अधिक समय हो जाने पर भी अभी तक मूल प्रार्थना पत्र का जवाब नहीं दिया है और इस अधिनियम में दिवानी प्रक्रिया संहिता के प्रावधान लागू नहीं होते हैं सो रिट याचिका खारिज की जाए।
ये भी पढ़ें- राजस्थान स्थापत्य कला बोर्ड गठन को मंजूरी
राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने दोनों रिट याचिका खारिज करते हुए कहा कि बीमा कंपनी की ओर से प्रारंभिक आपत्ति का प्रार्थना पत्र दो साल बाद दायर किया है तथा बैंक की ओर से वर्ष 2019 में दायर मूल प्रार्थना पत्र का जवाब अभी तक भी दाखिल नहीं किया गया है और स्थाई लोक अदालत ने याची के प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए सभी आपत्तियों को जवाब में लेने की छूट दी है,इसके बावजूद भी याची की ओर से कई मौके लिए जाने के बावजूद भी अभी तक मूल प्रार्थना पत्र का जवाब नहीं दिया गया है सो याची बीमा कंपनी को कोई अनुतोष प्रदान नहीं किया जा सकता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews