two-real-sisters-who-went-to-feed-buffalo-on-nadi-drowned-in-water

नाडी पर भैंस चराने गई दो सगी बहनें पानी में डूबी

जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के जांगुबास की रहने वाली दो सगी बहनें बरसाती पानी में डूब गई। वे एक नाडी पर भैंस लेकर गई थी। एक बहन का पैर फिसलने से वह गिर गई। तब उसे बचाने के लिए दूसरी बहन दौड़ी, मगर दोनों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शवों को आज कार्रवाई कर उनके परिजन के सुपुर्द कर दिए गए।

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि जांगुवास भाचरना निवासी हड़मानराम विश्नोई की दो पुत्रियां बेबी 12 साल एवं शीला 9 साल बुधवार की देर शाम घर से भैंस लेकर उसे चराने एवं पानी पिलाने निकली थी। गांव के टेडीनाडी पर भैंस पानी में उतरी थी। तब एक बहन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए दूसरी दौड़ी। वहां साथ में उनका छोटा भाई भी था जो बाद में तुरंत घर पहुंच जानकारी दी। इस पर घरवाले वहां पहुंचे। दोनों बहनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर आई। आज सुबह कार्रवाई कर दोनों बहनों के शव परिजन को सौंप दिए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews