Doordrishti News Logo

अवैध रूप से बजरी खनन करने वाले दो लोग नामजद

बिना नंबरी डंपर में लादी गई बजरी

जोधपुर,अवैध रूप से बजरी खनन करने वाले दो लोग नामजद। शहर के बोरानाडा इलाके मेें दो बजरी डंपर चालकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह लोग बिना नंबरी डंपर में अवैध रूप से बजरी को लेकर निकले थे। बोरानाडा थाने में कार्यदेशक ने मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढें – नवाचार अंगीकार से कृषि विकास एवं किसानों की आय में होगी वृद्धि-डॉ. यादव

द्वितीय खनिज अभियंता बजरंग सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 11 अगस्त से 24 अगस्त के बीच में बोरानाडा क्षेत्र से दो अवैध बजरी के बिना नम्बर डंपर निकले थे। जिस पर पता लगा कि यह डंपर लाने वाले नागौर जिले के भुवनेश मिश्रा एवं नागौर के जालय तहसील निवासी जितेंद्रसिंह थे। इस पर बोरानाडा पुलिस ने अब इनकी तलाश में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews