विवाद के चलते दो पक्ष भिड़े, गाड़ियों मेें तोड़फोड़ का आरोप

जोधपुर,विवाद के चलते दो पक्ष भिड़े,गाड़ियों मेें तोड़फोड़ का आरोप। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में दो पक्ष के लोग आपसी विवाद के चलते मारपीट करने लगे। गाडिय़ों मेें तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से परस्पर केस दर्ज कर अग्रिम जांच आरंभ की है।

इसे भी पढ़ें – 217 वारंटियों को घरघर चैक किया,21 पर हुई कार्रवाई

रिपोर्ट नामजद लेागों के खिलाफ दी गई है। मारपीट में एक दो लोग चोटिल हुए जिनका मेडिकल करवाया गया। प्रतापनगर सदर थाने में पंचोलिया नाडी की रहने वाली एक महिला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि सन्नी,मोंटी, विष्णु आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट किए जाने के साथ उसकी गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचाया।

क्रॉस में भी एक महिला ने रिपोर्ट दी कि आरोपी महिला और उसके परिजन ने मारपीट की और उसके देवरानी के साथ गलत सलूक किया। प्रतापनगर सदर पुलिस ने क्रॉस में केस दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।

दो जगहों से बाइक चोरी 
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि माता का थान 80 फिट रोड जयराम नगर निवासी त्रिवेणी शंकर पुत्र रामप्रकाश अपनी बाइक लेकर बासनी कृषि मंडी आया था। यहां से उसकी बाइक अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।

दूसरी तरफ लक्ष्मण नगर नांदड़ी निवासी गणपत सिंह पुत्र बस्तीराम ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि वह बस स्टेण्ड राइका बाग आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।