Doordrishti News Logo

ज्वैलर से गन पाइंट पर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश

  • वारदात से पहले की रैकी
  • रेलवे स्टेशन से किराए पर ली कार

जोधपुर, शहर के माता का थान स्थित दस दुकान के पास, गुलजार नगर, भदवासिया क्षेत्र में स्थित मां देवी कृपा ज्वैलर्स पर मंकी कैप पहनकर हाथ में पिस्टल लेकर घुसे तीन बदमाशों ने ज्वैलर पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी देकर सोने-चांदी के जेवर व नकदी मांगी और फायर करने का प्रयास भी किया, लेकिन मिस फायर होने से गोली नहीं चली। जिसके बाद ज्वैलर के विरोध करने पर तीनों बदमाशों ने उसके साथ दुकान में मारपीट की और उसके गले में पहनी 40 ग्राम वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट के मामले का आज माता का थान थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस वारदात में लिप्त एक अन्य बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

माता का थान थानाप्रभारी निशा भटनागर ने बताया है कि आरटीओ के पीछे, रामनगर निवासी ज्वैलर राहुल सोनी पुत्र बिरदीचंद से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई ने बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसकी कड़ी में अतिरिक्त उपायुक्त पूर्व भागचंद, एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दीवाकर के सुपरविजन में माता का थान थानाप्रभारी निशा भटनागर व सब इंस्पेक्टर भंवरसिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस की टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखे युवकों के हुलिए के आधार पर संदिग्धों की तलाश करनी शुरू की। अन्य तकनीकी जानकारी जुटाते हुए उक्त मामले में पुलिस टीम ने जोधपुर ग्रामीण जिले के बाप थानान्तर्गत नेवा कानासर कैलाश विश्नोई पुत्र सुरजा राम और इसी क्षेत्र में रहने वाले उसके साथी शिवनारायण पुत्र दाणुराम विश्नोई को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस वारदात मे शामिल तीसरे बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में घुसकर गन पॉइंट पर लूटपाट करने के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार करने में माता का थान थाना के सब इंस्पेक्टर भंवरसिंह, एएसआई मोहनलाल, बाबूराम, साइबर सेल के एएसआई राकेश, कांस्टेबल महीपाल सिंह, श्रवण कुमार, महामंदिर थाने के कांस्टेबल प्रकाश,ओमप्रकाश, करवड़ थाने के कांस्टेबल नानकराम व अनिल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कार किराए पर ली,नंबर प्लेट हटाई

माता का थान थानाप्रभारी निशा भटनागर ने बताया है कि बदमाशों ने ज्वैलर से जेवरात व नकदी लूटने की वारदात को अंजाम देने के लिए गत 19 जनवरी की शाम रेलवे स्टेशन जोधपुर से कार को किराए पर लेकर उसकी नंबर प्लेट हटा दी थी।

पहले हुई देरी,दूसरे दिन पहुंचे दुकान पर

थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया है कि रेलवे स्टेशन से किराए पर कार लेकर ज्वैलर राहुल सोनी से जेवर व नकदी लूटने के इरादे से 21 जनवरी को बदमाश ज्वैलर की दुकान पर आने के समय के बाद दुकान पर आए तब तक देरी हो जाने से वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। जिसके चलते अगले दिन 22 जनवरी की सुबह पूर्व से सुनियोजित योजना अनुसार ज्वैलर राहुल सोनी के आने का इंतजार किया और जैसे ही वह दुकान पर आया और दुकान का ताला खोलकर सोने-चांदी के आभूषणों से भरे दो बैग लेकर दुकान में प्रवेश किया और दोनों बैगों को दुकान में सुरक्षित जगह रख दिया।

पिस्टल लेकर घुसे और किया फायर

तीनों बदमाश उसकी दुकान में घुसे और पिस्टल तानकर आभूषण के बैग देने को कहा, जिस पर ज्वैलर राहुल सोनी ने बैग देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने उसे जान से मारने की नीयत से फायर किया, लेकिन मिस फायर होने से वे सफल नहीं हुए। बाद में तीनों बदमाशों ने ज्वैलर राहुल सोनी से मारपीट की और उसके गले में पहनी 40 ग्राम वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026