two-members-of-lawrence-gang-arrested-with-four-pistols-and-ten-magazines

लारेंस गैंग के दो सदस्य चार पिस्टल और दस मैगजीन के साथ गिरफ्तार

लारेंस गैंग के दो सदस्य चार पिस्टल और दस मैगजीन के साथ गिरफ्तार

मूंगफली के खेतों में भागा तस्कर -पंजाब से आ रहे अवैध हथियार,

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को चार पिस्टल और दस मैगजीन के साथ दो हथियार तसकरों को पकड़ा है। आरंभिक पड़ताल में मालूम हुआ कि हथियार पंजाब से लाए गए हैं। फिलहाल पुलिस इसकी तस्दीक में जुटी है। एक आरोपी मूंगफली फसल की आड़ में भाग गया। पकड़े गए आरोपी लारेंस गैंग के सदस्य हैं। जिनके खिलाफ काफी प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध हथियारों की धड़पकड़ के साथ वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना लोहावट में हथियार तस्करों से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 4 पिस्टल व 10 मैगजीन सहित 2 मुलजिमानों पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को शहीद बीरबल खीचड़ की ढाणी सरहद मूलराज लोहावट में दबिश दी। थानाधिकारी मय जाब्ता को बावर्दी देखकर उनके कब्जे में रखा कट्टे को वही पटकर 3 युवक भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए इन मुलजिमानों का खेतों में पीछा किया गया जिस पर दो व्यक्तियो को पकड़ कर मौके पर छोडकर भागे कट्टे सहित दस्तयाब किया तीसरे व्यक्ति का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया लेकिन भागने वाला व्यक्ति मूगफली के खेतों मे होकर आखों से ओझल होकर फरार हो गया।

अब आरोपी कैलाश पुत्र जगदीशराम विश्नोई निवासी शहीद बीरबल खीचड की ढाणी सरहद मूलराज पुलिस थाना लोहावट व आरजू पुत्र दिलीप कुमार विश्नोई निवासी राजावली पुलिस थाना भाववाला अबहोर जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पिस्टल व 10 मैगजीन सहित बरामद कर व फरार होने वाले मुलजिम सुरेश पुत्र जगदीशराम विश्नोई खीचड की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि थानाधिकारी लोहावट बद्रीप्रसाद, एएसआई शैतानारा,मेघाराम समुन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल महिपाल, सुदमा राम, इन्द्रराज, सरोज, कन्हैयालाल आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts