जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए दो होली स्पेशल ट्रेनें आज

  • त्योहार पर रेलवे ने किया यात्री सुविधाओं में विस्तार
  • बीकानेर व भगत की कोठी से बांद्रा के लिए आज स्पेशल ट्रेनें

जोधपुर,जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए दो होली स्पेशल ट्रेनें आज।होली पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा हेतु रेलवे गुरुवार को समदड़ी-भीनमाल-जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए दो होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार पर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन के लिए गुरुवार को दो होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे यात्रियों को आवागमन में अतिरिक्त सीटों की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें – एसिड डालकर जलाने की धमकी,पीड़िता सहमी

उन्होंने बताया कि इसमें एक ट्रेन बीकानेर से जोधपुर आकर बांद्रा टर्मिनस जाएगी जबकि दूसरी ट्रेन भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी। गौरतलब है कि दोनों ट्रेनें समदड़ी-भीनमाल-जालोर के रास्ते संचालित होगी।

बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर
ट्रेन 04713/04714,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल बीकानेर से 21व 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर सायं 7.50 बजे जोधपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी जबकि वापसी में ट्रेन 04714,बांद्रा टर्मिनस से 22 व 29 मार्च गुरुवार को अपराह्न 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे जोधपुर होते हुए दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

ठहराव
यह ट्रेन मार्ग में नोखा,नागौर,मेडता रोड,जोधपुर,लूनी,समदडी,मोकलसर,जालोर,मोदरान,मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा,भीलडी,महेसाना,अहमदाबाद,नडियाद,आणंद,वडोदरा,सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें – एसिड डालकर जलाने की धमकी,पीड़िता सहमी

सुविधा
इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी,7 द्वितीय शयनयान,4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
ट्रेन 09036,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भगत की कोठी से गुरुवार को अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन का दूसरा ट्रिप 27 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के बीच होगा तथा भगत की कोठी से ट्रेन 09036 बांद्रा टर्मिनस के लिए 28 मार्च को फिर चलाई जाएगी।

ठहराव
ट्रेन आवागमन में बोरीवली,पालघर, वापी,सूरत,भरूच,वडोदरा,आणंद, अहमदाबाद,महेसाना,पाटन,भीलडी, रानीवाड़ा,मारवाड़ भीनमाल,मोदरान, जालोर,मोकलसर,समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

सुविधा
रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी,3 थर्ड एसी,12 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews