हादसों में दो की मौत
जोधपुर,हादसों में दो की मौत।कमिश्ररेट के दो पुलिस थाना क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसों में दो लोगो की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन के सुपुर्द किए। बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत : पीपलीनगर जारेला देवगढ़ राजसमंद निवासी मनोहरसिंह पुत्र देवी सिंह यहां जोधपुर बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक टैक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री में काम करते उसे करंट लग गया। इस पर उसे साथी एम्स अस्पताल लेकर गए। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई केसरसिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें – ग्रामीण पुलिस ने वांटेड 15 लोगों की सूची जारी की,1.15 लाख का इनाम घोषित
दूसरी तरफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि बमोरी मध्य प्रदेश का 35 वर्षीय भागीरथ सहरिया यहां जोधपुर में मजदूरी करता था। वह शोभावतों की ढाणी स्थित लवहोम की बिल्डिंग में तराई कर रहा था। तब पैर फिसलने से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी आशा देवी की तरफ से चौहाबो थाने मेें मर्ग की रिपोर्ट दी गई।