टिकट चेकिंग स्टाफ का दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक स्नेह शनिवार से
- इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक रविवार को
- द्वितीय डिवीजनल टिकट चेकिंग मीट आज रेलवे सामुदायिक भवन में
- जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह करेंगे उद्घाटन
जोधपुर,टिकट चेकिंग स्टाफ का दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक स्नेह शनिवार से। भारतीय रेलवे पर कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ की ज्वलंत समस्याओं को दूर करने और उन्हें संगठनात्मक दृष्टि से एकजुट बनाने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक ‘स्नेह’ शनिवार से जोधपुर में प्रारंभ होगी।
ऑर्गेनाइजेशन के जोधपुर मंडल सचिव केजे अय्यर ने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन की उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में पहली बार जोधपुर में होने वाली केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक तथा द्वितीय डिवीजनल टिकट चेकिंग मीट से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसे भी पढ़िए – प्रकृति अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म फेस्टिवल में चार डॉक्यूमेंट्री पुरस्कृत
उन्होंने बताया कि जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह शनिवार शाम 5 बजे रेलवे सामुदायिक भवन में दीप प्रज्जवलन से दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। जिसके तहत शनिवार को ऑर्गेनाइजेशन की डिविजनल टिकट चेकिंग मीट में कर्मयोगी सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 40 कर्मयोगी टिकट चेकिंग कर्मचारी सम्मानित होंगे।
इसके अतिरिक्त डीआरएम द्वारा ऑर्गेनाइजेशन के 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया जाएगा। उद्धाटन समारोह में सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा, डीपीओ/इंचार्ज अभिषेक गांधी, ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह,महासचिव डॉ हेमंत सोनी,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉई यूनियन के जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार परिहार,यूपीआरएमएस के जोधपुर मंडल सचिव एनजे सिंह, ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी लोकेश राव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजेशन की डिवीजनल बॉडी का स्वागत किया जाएगा।
केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक रविवार को
टिकट चेकिंग स्टाफ के कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाओं को दूर करने तथा ऑर्गेनाइजेशन की संगठनात्मक ढांचे की मजूबती और उसके विस्तार के संबंध में चर्चा के लिए ऑर्गेनाइजेशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्यों की बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे तथा भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेंगे।