बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

जोधपुर,बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार।शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की बाइक को जब्त किया गया है। अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – विद्यार्थियों को गणवेश वितरित

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि कदमकंडी बड़ली नहर के पास रहने वाले प्रमोद पुत्र बाबूलाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गाड़ी चोरी के आरोप में दो युवकों जाखड़ों की ढाणी सूरसागर निवासी अणदाराम पुत्र दौलाराम जाट एवं टीकमगढ़ आगोलाई बालेसर हाल विवेक विहार सी सेक्टर निवासी मनोज पुत्र गोमदराम जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की बाइक को बरामद किया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews