online-auction-for-85-liquor-shops-on-wednesday

85 मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन नीलामी बुधवार को

राज्य सरकार द्वारा वार्षिक गारण्टी राशि में न्यूनतम 9 से अधिकतम 67 प्रतिशत तक की कमी

जोधपुर,राज्य सरकार द्वारा आबकारी जिला जोधपुर में पड़त रही शेष 85 मदिरा दुकानों की वार्षिक गारण्टी राशि में न्यूनतम 9 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 67 प्रतिशत तक की कमी की गई है। इन दुकानों में आबकारी वृत जोधपुर शहर की 17,जोधपुर पश्चिम की 13,जोधपुर ग्रामीण की 17, बिलाड़ा की 18,ओसियां की 10 एवं वृत फलोदी की 10 दुकानें सम्मिलित हैं, जिसका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एमएसटीसी पोर्टल पर प्रारम्भ हो चुका है।

ये भी पढ़ें- सीबीआई निरीक्षक की मोपेड व कई स्थानों से बाइक चोरी

जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि इनके लिए नीलामी बुधवार 29 मार्च को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

उनहोंने बताया कि इच्छुक आवेदक एमएसटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार आवेदन शुल्क एवं 2 प्रतिशत अमानत राशि जमा करवाकर बोली में भाग ले सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट।excise.rajasthan.gov.in एवं www.mstcecommerce.com पर उपलब्ध है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर के कार्यालय में एवं सहायक आबकारी अधिकारी दिनेश गहलोत के मोबाईल नम्बर 9414205169 एवं आबकारी निरीक्षक पांचाराम के मोबाईल नम्बर 9461122601 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews