बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
तीन दिन पहले चोरी हुई बाइक
जोधपुर,बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार। शहर के कायलाना झील के निकट से 12 अप्रेल को एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दो बाइक चोरों को पकड़ा है। जिनसे चोरी की बाइक को जब्त किया गया है। अभियुक्तों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – रामलला विजय यात्रा के रूप में निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि कबीर नगर कायलाना रोड निवासी अकरम पुत्र इस्माइल खां की बाइक कायलाना झील के पास से 12 अप्रेल को दिन में चोरी हो गई थी। जिस पर बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश में लगी पुलिस की टीम ने दो वाहन चोरों गंगाणा बकरामंडी निवासी अजहरूदीन पुत्र बाबू खां और उसके साथी चौपासनी मस्जिद के पास रहने वाले सुल्तान पुत्र इस्तियाक अली को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक को जब्त किया है। पुलिस इनसे अब वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews